Top 6 crazy inventions that changed the world in Hindi

- Crazy invention who in Hindi

हम अपने जीवन में इतने ज्यादा busy हो गए है, की जो हमारे जिंदगी को अती सरल बना रहा है हम उनके बारे में सोचते ही नहीं है, जी हां में उन आविष्कारों के बारे में बात कर रहा हूं जिनका खोज तो गलती से हुआ पर पुरा संसार बदल के रख दिया। चलिए उन खोजो के बारे में जानते हैं

1. Microwave oven:

आविष्कारक: Percy Spencer, an engineer

प्रयास: वास्तव में वह एक रडार से संबंधित प्रोजेक्ट के बारे में experiment कर रहे थे।

परिणाम: जब Percy spencer अपने experiment के दौरान उनके पॉकेट में एक रखी chocolate or

candy bar पिघलना शुरू हुआ तो उन्हें एहसास हुआकि मैने क्या खोज कर दिया । जो आज पुरी दूनिया मे प्रसिद्ध है।

2. Matchestick:

आविष्कारक: John walker , English chemist in 1826

खोज: John walker एक बहुत ही बड़े केमिस्ट थे । उन्होंने जब देखा कि Sulphur +others material के मिलावट से यह एक ignite हो जा रहा है , तो क्यों न इसे matchstick में क्यों न बदला जाए। उसके बाद matchstick का खोज हुईं १८२६ में आज पूरे विश्व में लगभग 5 billions match box का उपयोग हो रहा है।

3. Slinky:

आविष्कारक: Richard Jones, a naval engineer

प्रयास: रिचर्ड जोन्स एक मीटर designed कर रहे थे जो naval battleship के पावर को कन्ट्रोल कर सके , परंतु उस खोज के दौरान जब रिचर्ड जोन्स के हतो से ए slinky नीचे गिरा तो एक जगह से दूसरे जगह उझलते हुआ जा पहुंचा। तब उन्होंने एह देखा इसके अंदर tension property दिखाई दी तब उनके ख्याल क्यों ना हम इसे एक ऐसे coil form device में बदले जो हमारे दैनिक जीवन में हमारे लिए कारगर साबित हुआ।

4. Potato chips:

आविष्कारक: George Crum chef at the Carey Moon Lake House in Saratoga Springs.

कैसे इनका आविष्कार हुआ: जियोरेज क्रम से एक दिन customer ne कहा कि मुझे आलू का स्लाइस काट के उसको fried कर के देने के लिऐ फिर उसके बाद George ने उसे fried कर के दिया , परंतु customer को आलू का fried स्लाइस बहुत मोटा लगा फिर customer ने सुझाव दिया कि आलू के स्लाइस को थोड़ा पतला रखे । उसके बाद George ने यह try किया उसको थोड़ा ज्यादा fried किया। उसके बाद उसका टेस्ट किया तो बहुत ही अच्छा लगा ।फिर वह अपने हर customer को fried potato के स्लाइस देना चालू किया फिर वही से fried potato Ka खोज हुआ। कुछ ही समय वह पूरे विश्व में famous हो गया। यह १८५३ में यह accident hua tha।

5. Fireworks:

आविष्कारक an unknown Cook which lived in China.  

खोज: china एक ऐसा देश है जिसे किसी भी पहचान की जरूरत नही उसने लगभग पूरे विश्व में अपना मार्केट फैला रखा है आपको बता दु की china पूरे विश्व में लगभग ८० प्रतिशत market coverage करके बैठा है। 

Firework का भी खोज china me ही हुआ है। लेकिन किसने किया है वो अभितक किसी को पता नहीं ह किसने किया है। जब एक Chinese cook accidently Bamboo tube के अंडर charcoal+Sulphur+saltpeter और कॉमन किचन items को अंदर भर के आग के सामने लाए ।फिर उसके बाद का कहानी बताने की जरूरत नहीं आप तो समझ ही गए होंगे। इस प्रकार इसका आविष्कार हुआ।

6. Sachharin (artificial sweetener):


आविष्कारक: Constantine fahlberg in the laboratory of lra Remsen at Johns Hopkins university.

Sachharin use: हम अपने जीवन बहुत प्रकार के artificial sweeter को देखे ही होंगे। इनके ज्यादा उपयोग industries में होते हैं ।परंतु normal sugar and artificial sweetner इन दोनो में क्या अलग होता है। Normal sugar में calories होती है । जो हमारे लिए eccential होता है।परंतु artificial sweetner के अंदर कोई भी calories नहीं होती है। जिसका मतलब है। इसका कोई food value नहीं है। फिर हम इनका उपयोग sugar patients के लिए कर सकते हैं। ए हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही ज्यादा उपयोग होता है। जैसे कि इसका उपयोग हम medicine purpose के लिए भी करते है।

No comments

Powered by Blogger.